हरिद्धार , अक्टूबर 30 -- उत्तराखंड में हरिद्धार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बी.एम.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, खड़खड़ी में गुरुवार को यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर यातायात पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को यातायात साइन, सिग्नल सहित सड़क सुरक्षा के सभी महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने हेलमेट पहनने, ट्रिपल राइडिंग से बचने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसी आवश्यक सावधानियों पर बल दिया।

कार्यक्रम में गोल्डन ऑवर की अहमियत और गुड सेमेरिटन कानून के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। गोष्ठी के बाद विद्यार्थियों को शंकराचार्य चौक ले जाकर उन्हें व्यावहारिक रूप से चौक संचालन कराया गया, जहां बच्चों ने यातायात नियंत्रण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्थानीय नागरिकों ने यातायात पुलिस की इस प्रेरणादायक पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित