हरिद्वार , अक्टूबर 08 -- हरिद्धार पुलिस की मानव तस्करी विरोधी इकाई (एएचटीयू) ने बुधवार को मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के एक गुमशुदा बालक को उसके परिजनों से मिलाया।

ग्राम धंधड़ निवासी रियासत ने बताया कि उसका पुत्र मुनीर (13) पांच अक्टूबर को बिना बताए घर से कहीं चला गया था और लौटकर नहीं आया। परिजनों ने स्थानीय थाना व रिश्तेदारों के माध्यम से काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

इसी बीच कल रात हरिद्धार पुलिस की एएचटीयू टीम ने ग्राम प्रधान से संपर्क कर मुनीर के बारे में जानकारी साझा की। सूचना मिलने पर मुनीर के पिता स्वयं हरिद्धार पहुंचे जहां टीम द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए बालक को बाल कल्याण समिति, हरिद्धार के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

समिति की अनुमति और काउंसलिंग के उपरांत मुनीर को खुला आश्रयगृह कनखल से मुक्त कराकर उसके पिता के सुपुर्द किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित