नयी दिल्ली , नवंबर 06 -- भातीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को यादगार बताते हुए कहा कि आपने हमें 2017 में प्रेरित किया था जिसकी बदौलत हम इस बार विश्वकप की कामयाबी तक पहुंच सके।
एकदिवसीय विश्वकप विजेता भारतीय महिला टीम ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान आयोजित समाराेह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय महिला टीम के सदस्यों को देव दिवाली और गुरु पूरब की शुभकानाएं दी और उनके अनुभवों को सुना। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने बहुत बड़ा काम किया है और भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं है, एक प्रकार से भारत के लोगों की जिंदगी बन गया है और क्रिकेट में अच्छा होता है, तो भारत अच्छा महसूस करता है और क्रिकेट में थोड़ा सा भी इधर हो गया तो पूरा भारत हिल जाता है। आप भी जब तीन मैच लगातार हारे तो जो ट्रोलिंग सेना आपके पीछे पड़ गयी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि हम यहां आकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्हाेंने प्रधानमंत्री को बताया कि इन लड़कियों, देश की बेटियों ने दो साल कड़ी मेहनत की। इन्होंने, प्रत्येक अभ्यास सत्र में उतनी ही इंटेंसिटी से खेले, हर प्रैक्टिस सेशन में उतनी ही एनर्जी से उतरे ग्राउंड में, यही कहूंगा कि इनकी मेहनत रंग लाई।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि सर मुझे अभी भी याद है कि जब हम 2017 में आपको मिले थे, उस टाइम हम ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे, तब सर ने हमें बहुत मोटिवेट किया था कि जब भी आपको नेक्स्ट ओपोरर्चुनिटी मिले, कि हम वहां पर कैसे खेलें और अपना बेस्ट दें, और आज जब हम फाइनली ट्रॉफी जीत कर आए हैं तो उनके साथ बहुत अच्छा लगा बात करके। लेकिन ये हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है, कि इस बार हम आपको जिसके लिए हम इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं, वो ट्रॉफी यहां पर लेकर आ पाए और आपने आज हमारी खुशी वो दो गुना और ज्यादा बढ़ा दी है और हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है और अभी हमारा यही उद्देश्य है कि हम भविष्य में आपको बार-बार मिले और बार-बार आपके साथ टीम के फोटो खिंचाते रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित