जयपुर , नवंबर 17 -- वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन 2025 के दसवें संस्करण में भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर अंतरराष्ट्रीय इवेंट एम्बेसडर की भूमिका निभायेगी।

वेदांता लिमिटेड की गैर कार्यकारी निदेशक और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल हेब्बर के अनुसार हरमनप्रीत कौर 30 नवंबर को जयपुर के महल रोड, एनआरआई चौराहा से इस मैराथन के शुभारंभ समारोह में हिस्सा लेगी।

इस संस्करण में भारत और विदेश के 15 हजार से अधिक धावक भाग लेंगे जो सभी मिलकर वेदांता की प्रमुख मुहिम रन फोर जीरो हंगर को आगे बढ़ाएंगे। जिसका उद्देश्य पोषण सुधार और स्वस्थ, समावेशी भविष्य का निर्माण करना है। हरमनप्रीत कौर की भागीदारी इस आयोजन में आकर्षण और उद्देश्य दोनों लेकर आएगी।

भारत की प्रभावशाली खेल हस्तियों में से एक के रूप में उनकी उपस्थिति प्रतिभागियों को ऊर्जा प्रदान करेगी और फिटनेस, समानता तथा सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश और मजबूत करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित