चंडीगढ़ , दिसंबर 03 -- पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा 'संचार साथी' नामक मोबाइल ऐप के माध्यम से देश के लोगों की निजता पर हमला करने की कोशिश की कड़ी आलोचना की।

यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री चीमा ने कहा कि भाजपा 2014 से केंद्र में सत्ता में है और देश भर के कई राज्यों में भी इसका शासन है, लेकिन फिर भी यह पार्टी बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा स्थापित संविधान, जो प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्र रहने का अधिकार देता है, को लगातार कदम-दर-कदम खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की एक नयी चाल सामने आयी है, जिसमें आधुनिक युग में लोगों के निजी डेटा की चोरी और उनकी निजता पर हमला करने की रणनीति अपनाई जा रही है।

इस एप्लिकेशन को जासूसी वाले सॉफ़्टवेयर पेगासस का एक नया रूप करार देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संचार साथी ऐप के माध्यम से देश के 144 करोड़ लोगों की निजी स्वतंत्रता पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि यह एक तरह से पेगासस सॉफ़्टवेयर ही है, जिसका नाम बदलकर देश के लोगों की जासूसी करने के लिए तैयार किया गया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा की कोशिश इस टूल का उपयोग करके लोगों के निजी डेटा की चोरी करने और उन्हें प्रभावित करने की रणनीति तैयार करना है। इसके अलावा, भाजपा इस चोरी किये गये डेटा को अपने सहयोगी पूंजीपतियों को उपलब्ध कराने की योजना बना रही है, ताकि वे नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग अपने फायदे के लिए कर सकें।

वित्त मंत्री ने कहा कि यह ऐप राज्यों के अधिकारों को पूरी तरह बाईपास करती है, जो देश की संघीय संरचना के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई राज्य पुलिस, साइबर सेल या दूरसंचार क्षेत्र के राज्य-स्तरीय नियामकों को शामिल किए बिना एक केंद्रीकृत निगरानी प्रणाली प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लोगों के निजी डेटा पर केंद्र का एकाधिकार स्थापित करने की स्पष्ट कोशिश है।

वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्रीकृत तरीके से संवेदनशील डेटा का एकत्रीकरण पेगासस मॉडल का नया रूप है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह ऐप, जो पेगासस जैसी केंद्रीकृत प्रणाली है, एक सार्वजनिक निगरानी ढांचे की नींव रखती है, जिसका किसी भी सरकारी एजेंसी द्वारा दुरुपयोग किया जा सकता है। इसलिए ज्यादातर डिजिटल राइटस विशेषज्ञों ने इस कदम को 'डिजिटल तानाशाही' करार दिया है। श्री चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी, देश की निजता पर भाजपा द्वारा किये जा रहे इस हमले की कोशिश का कड़ा विरोध करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित