बैतूल , नवंबर 15 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की मुलताई नगर पालिका प्रशासन ने हरदौली बांध के पानी का सिंचाई में उपयोग कर रहे किसानों पर सख्त रुख अपनाते हुए लगभग दो दर्जन किसानों को नोटिस जारी किए हैं।

हरदौली बांध नगर के लिए पेयजल आपूर्ति का मुख्य स्रोत है, ऐसे में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई।

नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर और सीएमओ वीरेंद्र तिवारी के निर्देश पर शुक्रवार को टीम ने हरदौली डैम क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई किसान मोटरों और पाइप लाइनों के माध्यम से बांध का पानी खेतों में ले जाते हुए पाए गए। मौके पर ही अधिकारियों ने किसानों को चेतावनी दी और पानी का उपयोग तुरंत बंद करने को कहा।

उपयंत्री योगेश आनेराव ने बताया कि बांध में अभी पर्याप्त पानी है, लेकिन यदि लगातार सिंचाई के लिए पानी निकाला गया, तो गर्मी के मौसम में नगर की पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। इन्हीं हालातों को देखते हुए किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें भविष्य में सख्त कानूनी कार्रवाई का उल्लेख भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित