हरदोई , नवम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने एक महिला के गले से 800 ग्राम का ट़यूमर निकाल कर सफल सर्जरी को अंजाम दिया है।

ईएनटी विभाग में एक ऐसी महिला का ऑपरेशन किया है जिसके गले में करीब 16 सेंटीमीटर चौड़ा और 16 सेंटीमीटर करीब 800 ग्राम का विशालकाय ट्यूमर था जिससे महिला को खाने के अलावा सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है। महिला को परिजनों ने लखनऊ में कुछ डाक्टरों को दिखाया तो वहां ऑपरेशन का खर्च इतना बता दिया जिसके बाद परिवार हताश हो गया लेकिन हरदोई मेडिकल कॉलेज महिला के लिए जीवनरक्षक बनकर सामने आया और महिला के गले से साढ़े तीन घंटे की सर्जरी के बाद पूरी तरह ट्यूमर निकाल दिया। महिला ट्यूमर निकलने के बाद स्वस्थ है। महिला का आपरेशन शनिवार को किया गया था।

जिले के हरियावां ब्लॉक के बेला कपूरपुर गांव निवासी मान सिंह की पत्नी मुनीशा (35) पिछले एक साल से थायराइड ट्यूमर से जूझ रही थीं। इधर स्थिति पिछले एक महीने में इतनी बिगड़ गई कि सांस लेना, पानी पीना और खाना निगलना तक मुश्किल हो गया। महिला का परिवार उन्हें लेकर लखनऊ के कई सरकारी और निजी अस्पतालों तक गया मगर हर जगह ऑपरेशन का खर्च इतना बताया गया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए यह रकम असंभव थी और इलाज का रास्ता लगभग बंद हो चुका था।

थक हार कर परिवार ने हरदोई मेडिकल कॉलेज में महिला को दिखाया कि शायद यहाँ कुछ दिन भर्ती हो जाए। महिला की बिगड़ती हालत देखकर परिवार पूरी तरह नाउम्मीद हो चूका था। यहाँ तैनात ईएनटी सर्जन डॉ. विवेक सिंह ने महिला की जांच की, और पाया कि ट्यूमर इतना बड़ा हो चुका है कि वह महिला की श्वास नली और खाने की नली दोनों में अवरोध पैदा कर चुका है यही नहीं खून की नलिया भी चिपक गयी है और हालात कभी भी जानलेवा हो सकते थे। जिसके बाद डॉ. विवेक सिंह ने महिला के तुरंत ऑपरेशन का फैसला लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित