हरदोई , दिसम्बर 9 -- उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के सवायजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि दीपक (26) और विनीत (28) निवासी ग्राम नंद बाग थाना सवायजपुर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान हरपालपुर रोड पर उपेंद्र तिवारी महाविद्यालय के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े शीशम के पेड़ से टकरा गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये हरदोई भेजा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित