हरदोई , जनवरी 3 -- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में नए साल के पहले दिन आठ साल की मासूम से हैवानियत करने के बाद फरार चल रहे बदमाश को शुक्रवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है।

आरोपी पुलिस से बचते हुए जंगल के रास्ते फरार होने की ताक में था। जहा पिहानी पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। सीओ अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया पिहानी थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक जनवरी को पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 8 साल की मासूम बेटी गांव की ही एक सहेली के साथ खेत में बथुआ तोड़ने गई थी। इसी दौरान गांव के ही मुनेन्द्र नामक युवक ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। इस शर्मनाक घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी थीं। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मुनेन्द्र महोलिया के जंगल के रास्ते हसैयामऊ मोड़ की तरफ भागने की फिराक में है। सूचना पर घेराबंदी कर रही पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया,तो आरोपी ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग झोंक दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की,जिसमें एक गोली मुनेन्द्र के बाएं पैर में लगी। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी पिहानी में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित