हरदोई , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जारी आपरेशन लंगड़ा के तहत सोमवार देर रात 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश पर 15 से अधिक मामले दर्ज है और पकड़ा गया आरोपी चोरी की कई घटनाओ का मास्टर माईंड है इसके पांच साथियो को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया है जबकि यह फरार था।

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने आज यहाँ बताया कि पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल कपिल चोरी की कई घटनाओं का मास्टरमाइंड था। उसके खिलाफ 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कछौना थाना इलाके के मोहल्ला पश्चिमी बाजार, पतसेनी तकिया, नैरा, कमालपुर, ज्ञानपुर के साथ-साथ पहावा,पड़री व तकिया कछौना क्षेत्रों में हुई चोरियों का आरोपी था।इन अपराधों के चलते उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित