हरदोई , जनवरी 07 -- उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले की पुलिस ने एक हफ्ता पहले एक महिला का शव गांव के बाहर बाग में पेड़ से लटका मिलने के मामले में बुधवार को उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याण खेड़ा मजरा महीठा निवासी रमेश ने पति और सास ससुर पर मारपीट कर शव लटका देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

गौरतलब है कि वृंदावन निवासी सुशील की पत्नी किरन का शव गत बुधवार को सुबह आठ बजे गांव के बाहर बाग में आम के पेड़ से साड़ी के फंदे बंधा लटकता पाया गया था। इस मामले में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने किरन के पिता रमेश की तहरीर पर पति सुशील, ससुर प्रसाद, सास विटोला पर मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से यह तीनों लोग फरार हो गये थे। पुलिस ने आज सुबह सुशील को गिरफ्तार कर लिया।

निरीक्षक सतीश चन्द्र ने बताया कि पति सुशील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित