हरदोई , अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिकअप डाला पर सवार बदमाशों के आने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर हरदोई सीतापुर रोड पर इटौली पुल बैरियर पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। उसी दौरान एक पिकअप डाला को पुलिस ने रोकने का इशारा किया, तो वाहन चालक ने गाड़ी भगा दी। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों का वाहन रंजीत पुरवा गांव के पास जंगल में फंस गया।

बदमाश वाहन से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अभिषेक निवासी हरीपुर ग्रांट और मेवाराम निवासी जनकपुर,थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

दरअसल 17 अक्टूबर को मंगली पुरवा शराब ठेके के सेल्समैन के साथ हुई लूट की वारदात हुई थी ।उस दिन सेल्समैन राहुल सिंह शराब ठेका बंद कर अपने गांव इटौली की ओर बाइक से जा रहे थे। कटेहा रोड पर पिकअप सवार छह बदमाशों ने उन पर हमला कर सवा लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने इस मामले में पहले ही एक आरोपी लव कुमार निवासी टिकरा को गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में अभिषेक और मेवाराम की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी हुई है जबकि अभी तीन फरार है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक पिकप डाला,दो अवैध तमंचे 315 बोर,चार खोखे कारतूस,दो जिंदा कारतूस,14000 हजार रुपये नकद और चाबियों का एक गुच्छा बरामद किया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी हरियावां अजीत चौहान ने बताया कि गिरोह के अन्य तीन साथियों की तलाश तेज कर दी गई है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित