हरदोई , दिसंबर 2 -- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस का ऑपरेशन 'लंगड़ा' लगातार असर दिखा रहा है। बीती रात जिले के बेनीगंज और पिहानी थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने चार अपराधियों को धर दबोचा, जिनमें तीन बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हुए। गिरफ्तार आरोपियों पर भैंस चोरी,अवैध हथियार बंदी, व्यापारी पर हमले और फायरिंग जैसी गंभीर वारदातों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने दोनों स्थानों से पिकअप वाहन, चोरी की भैंस और अवैध असलहे बरामद करते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने साेमवार को बताया कि बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में हाल के दिनों में भैंस चोरी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस को सतर्क कर दिया था। 19 नवंबर, 25 नवंबर और 1 दिसंबर को तीन गांवों से कुल 12 भैंस चोरी हुई थीं। भैंस चोरी की घटनाओं के दबाव में सक्रिय हुई । पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर चोरी की भैंसों को पिकअप से कल्याणमल मिश्रिख रोड की ओर ले जा रहे हैं। पीछा करने पर पिकप हथियाघाट के पास गड्ढे में फंस गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में सीतापुर निवासी फुरकान और मुजफ्फरनगर निवासी शराफत के पैरों में गोली लगी,जिन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। उनके चार साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।पुलिस ने मौके से तीन भैंसें,25 हजार रुपये नकदी, पिकप डाला और दो अवैध तमंचे बरामद किए।पूछताछ में दोनों ने चोरी की भैंसों को उन्नाव की फूड कंपनियों को बेचने की बात कबूल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित