हरदोई , अक्टूबर 05 -- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी इनामी बदमाश मानक सिंह को शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा था।
पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिलने पर उसकी घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करके भागने का प्रयास किया। जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। आरोपी बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस को उसके पास से एक अवैध तमंचा और खाली कारतूस भी मिला है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया ऑपरेशन क्लीन के तहत पाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फरार पॉक्सो आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के वजीरगंज गांव का रहने वाला है और सीएचसी पाली में एम्बुलेंस चालक के पद पर तैनात था। उसने पानी मांगने के बहाने 15 साल की किशोरी को अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। वारदात के बाद से ही वह फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
सूत्रों ने बताया कि देर रात ढाई बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गौरा-उदयपुर मोड़ के पास घेर लिया। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की और फिर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी सवायजपुर लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, एससी-एसटी एक्ट और अब पुलिस पर फायरिंग की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित