हरदोई , नवंबर 11 -- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार को एक आवारा सांड ने अलग-अलग स्थान पर 11 लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। सांड के इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हैं जिनमें से तीन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और दो को लखनऊ रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवारा सांड के हमले में दो लोगों की मौत और अन्य के घायल होने की यह घटना हरियावां थाना क्षेत्र की है। यहां सांड ने आज 11 युवकों पर हमला कर दिया। सांड ने हरियावां निवासी मझिले अवस्थी पर उस दौरान हमला किया जब वो अपने गन्ने के खेत में गए थे। खेत के अंदर सांड को देखकर जब उन्होंने उसे भगाने का प्रयास किया तो सांड ने उन पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर लोगों ने सांड को भगाने का प्रयास किया लेकिन सांड ने उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। सांड के हमले से बुरी तरह घायल मझिले अवस्थी को इलाज के लिए हरदोई भेजा गया जहां चिकित्सक ने उनकी हालत देखते हुए उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

इसके बाद उसी सांड ने कुरसेली तिराहे पर खेरिया निवासी एक अन्य युवक रामदयाल को भी निशाना बनाया।जब तक लोग उसे भागते सांड के हमले में घायल युवक रामदयाल की भी मौत हो गयी। सांड को भगाने के प्रयास में सांड ने श्याम लखन, नन्हे मिश्रा और बबलू माली, निवासी हरियावां को घायल कर दिया वही खेरिया निवासी आदेश श्रीवास्तव भी इस सांड के हमले में घायल हुए।इसके अलावा उतरा गांव में भी प्रभु गुप्ता,सीताराम गुप्ता,बड़कौनू सिंह, मिश्री लाल कहरी और जतुली गांव के रामदयाल,सूरज ,सुमिता घायल हुए है।

सांड के आतंक और हमले में दो लोगो की मौत के बाद लोगो ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस बेकाबू हुए सांड को पकड़ने की तैयारी में जुटी थी कि इस बीच गुस्सायें ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से सांड को घेर लिया और उसे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। सांड के हमले से घायल सभी का उपचार चल रहा है।वही दो लोगो की हालत नाजुक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित