हरदोई , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के संडीला कस्बे में एक निजी पब्लिक स्कूल में आज अचानक फैली अज्ञात गैस की तेज गंध से बच्चों में खांसी, चक्कर आना और बेहोशी की स्थिति बन गई। जिससे करीब 25 बच्चे बीमार पड़े एवं कई बेहोश हो गए जिसके बाद पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी पाकर बच्चों के अभिभावक , पुलिस प्रशासन, और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद 16 बच्चे अलग अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए है जिनकी हालत स्थिर है जबकि एक बच्ची को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।

प्रशासन और पुलिस अधिकारी घटना के कारणों की पड़ताल कर रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संडीला कोतवाली इलाके में लायंस पब्लिक स्कूल में सुबह करीब दस बजे कक्षाओं में अचानक गैस जैसी तेज गंध फैलने लगी। गंध महसूस होते ही बच्चों में खांसी, उल्टी, सिर चकराना और बेहोशी जैसी दिक्कतें शुरू हो गईं। घबराए बच्चे क्लास रूम से बाहर भागने लगे। शिक्षकों ने तुरंत सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और प्रशासन के साथ-साथ परिजनों को भी सूचना दी।

जानकारी मिलते ही एसडीएम संडीला, सीएचसी अधीक्षक, फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। बीमार बच्चों को तुरंत आर.बी. हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां यशी गुप्ता, तान्या, दीपाली, लायबा, आराध्या, अनुष्का, इल्मा, निहालिका, स्तुति गुप्ता, संस्कृति, प्राची, वर्णिका और अंजनी सहित लगभग 16 बच्चों का इलाज जारी है।

डॉक्टरों ने अंजनी नाम की बच्ची को गंभीर हालत में लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।

जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें समुचित उपचार करने के निर्देश दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित