नयी दिल्ली , जनवरी 24 -- केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) , कुछ अन्य केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और केंद्र सरकार अन्य संगठनों तथा विभागों के लिए भर्ती प्रक्रिया में चनित 107 अभ्यर्थियों को नियुक्त-पत्र सौंपे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आईटीबीपी की परिवहन बटालियन ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था। राष्ट्रव्यापी 18वें मिशन रिक्रूटमेंट (रोजगार मेला) के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बल के वरिष्ठ अधिकारी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार समारोह जिन 107 चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र दिये गये उनमें आईटीबीपी में 10, सीआरपीएफ में 36, सीआईएसएफ में 30, असम राइफल्स में 8, बैंक ऑफ बड़ौदा में 2, यूनियन बैंक में 3 और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय में 18 नियुक्तियां शामिल हैं, जो रोजगार मेले के माध्यम से सृजित सार्वजनिक सेवा के व्यापक अवसरों को दर्शाती हैं।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्री पुरी ने नव नियुक्त उम्मीदवारों और उनके परिवारों को बधाई दी और इस अवसर को वर्षों के समर्पण, अनुशासन और दृढ़ता का प्रतीक बताते हुए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि लोक सेवा एक ऐसी जिम्मेदारी है, जहां नागरिकों के लिए सरकारी नीतियां ठोस परिणाम के रूप में परिणत होती हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये नियुक्तयां व्यक्ति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित विकसित भारत-2047 के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला शुरू होने के बाद से देशभर में 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं, जो मिशन-आधारित भर्ती के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
आज 18वें रोजगार मेले में देश भर में 18वें रोजगार मेले के दौरान देशभर में 61,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित