भोपाल , अक्टूबर 22 -- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने हरदा जिले के ग्राम बरकलां और मनियाखेड़ी के बीच बिजली के तार चोरी करने के आरोप में थाना टिमरनी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
सहायक प्रबंधक हरदा (दक्षिण) अरुण कुमार चंदेले ने बताया कि 13-14 अक्टूबर 2025 की रात अज्ञात व्यक्ति ने 11 केवी लाइन के 0.63 किलोमीटर लंबे एल्युमिनियम तार चोरी कर लिए थे। तार चोरी की जानकारी लाइन हेल्पर गोविंद लोमारे ने दी। थाना टिमरनी ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 303(2) के तहत FIR दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों को सजग रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी मैदानी अधिकारी और कर्मचारी विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर सतत नजर रखें और किसी भी अप्रिय स्थिति में जिले के कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक से सहयोग प्राप्त करें, ताकि कंपनी को आर्थिक हानि न हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित