भोपाल/ हरदा 26 सितंबर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा हरदा वृत के अन्तर्गत रेलवा पॉवर हाउस में ड्यूटी पर तैनात बिजलीकर्मी से दुर्व्यवहार व मारपीट करने वाले आरोपित के खिलाफ थाना हंडिया जिला हरदा में एफआईआर दर्ज कराई गई है।सहायक प्रबंधक विद्युत वितरण केन्द्र हरदा ग्रामीण पवन वारस्कर ने बताया कि ग्राम सिहाड़ा जिला खंडवा के 33/11 केव्ही ग्राम रेलवा पॉवर हाउस में नितिन शर्मा परीक्षण सहायक (संविदा) के पद पर पदस्थ हैं। 21 सितंबर 2025 को रात्रि साढ़े तीन बजे के दौरान ग्राम धनगांव निवासी कपिल विश्नोई पिता किशोर विश्नोई ने पॉवर हाउस आकर शराब पीने के लिए पानी की मांग की। उसे पानी देने से मना करने पर ड्यूटी पर तैनात परीक्षण सहायक नितिन शर्मा से आरोपित ने गाली गलौच करते हुए मारपीट, जान से मारने की धमकी तथा शासकीय कार्य में बाधा डाली गई।इस संबंध में कंपनी द्वारा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आरोपित कपिल विश्नोई के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 132, 296, 115(2), 351(2) में एफआईआर दर्ज की गई है। इधर थाना हंडिया जिला हरदा ने प्रकरण पर संज्ञान लेकर विवेचना शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित