अमृतसर , नवंबर 03 -- एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को सोमवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के 2025-26 सत्र के लिए अध्यक्ष चुना गया। वह एसजीपीसी के लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गये हैं।
श्री धामी ने इसके साथ ही रघुजीत सिंह विर्क वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बलदेव सिंह कल्याण कनिष्ठ उपाध्यक्ष और शेर सिंह मंडवाला महासचिव चुने गये।
सोमवार को हुए चुनाव में कुल 136 वोट पड़े, जिनमें से एडवोकेट धामी को 117 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मिट्ठू सिंह काहनेके को 18 वोट मिले। एक वोट अवैध घोषित किया गया।
एसजीपीसी ने अंतरिम समिति के सदस्यों के नामों की भी घोषणा की, जिसमें सुरजीत सिंह गढ़ी, सुरजीत सिंह तुगलवाला, सुरजीत सिंह कंग, गुरप्रीत सिंह झब्बर, दलजीत सिंह भिंडर, हरजिंदर कौर, बलदेव सिंह कायमपुरी, मेजर सिंह ढिल्लों, मंगविंदर सिंह खापरखेड़ी, जंगबहादुर सिंह राय और मिठू सिंह काहनेके शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित