चंडीगढ़ , दिसंबर 06 -- आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद मलविंदर सिंह कंग और पंजाब आप के महासचिव बलतेज सिंह पन्नू ने कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की उस टिप्पणी के लिए निंदा की है जिसमें उन्होंने उत्तराखंड में एक जनसभा के दौरान '12 बज गये' कहकर एक सिख व्यक्ति का मजाक उड़ाया।

सांसद कंग ने कहा कि सिखों का मजाक उड़ाना कांग्रेस के लिए कोई नयी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि चाहे हमारे ऐतिहासिक गुरुद्वारों पर तोपों और बमों से हमला करना हो, सिख बच्चों का अपमान हो, पंजाब कांग्रेस के नेताओं का शर्मनाक व्यवहार हो, या फिर हाल का तरनतारन उपचुनाव हो, जहां कांग्रेस नेताओं ने गुरु तेग बहादुर साहिब की तस्वीर के ऊपर अपनी तस्वीरें लगा दीं, कांग्रेस ने लगातार सिख भावनाओं को ठेस पहुंचायी है।

सांसद ने हरक सिंह रावत और कांग्रेस नेतृत्व को '12 बजे' के पीछे के असली इतिहास की याद दिलायी। उन्होंने बताया कि उस समय सिख योद्धा अब्दाली जैसे हमलावरों द्वारा काबुल में अगवा की गयी और बेची जा रही हिंदू बेटियों को बचाने के लिए जान की बाजी लगा देते थे।

श्री कंग ने कहा कि सिखों ने इस देश की बेटियों की इज्जत बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया। इस महान इतिहास का सम्मान करने की बजाय, कांग्रेस नेता अज्ञानता और घमंड के कारण इसका मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां शहादत वर्ष मनाया जा रहा है, फिर भी कांग्रेस इस मौके पर सिखों का अपमान करने से बाज नहीं आती। उन्होंने सवाल उठाया कि गुरु साहिब ने सिर्फ सिखों के लिए ही नहीं, बल्कि हिंदू धर्म, संस्कृति और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था। क्या कांग्रेस इसी तरह उस कुर्बानी का मूल्य चुका रही है? उन्होंने मांग की कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी श्री हरक सिंह रावत को पार्टी से निकालें और सिख कौम से माफी मांगें। साथ ही, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग और विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा को भी माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा, श्री रावत को तुरंत कांग्रेस से बाहर निकाला जाना चाहिए।

आप महासचिव बलतेज पन्नू ने कहा कि पंजाब और सिखों के साथ कांग्रेस का इतिहास हमेशा दुखदाई रहा है। एसवाईएल के धोखे से लेकर 1982 तक हुआ अन्याय, 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार और दिल्ली में सिख नरसंहार तक, पार्टी का रिकॉर्ड जख्मों से भरा पड़ा है, जिन्हें सिख कौम आज भी झेल रही है। श्री पन्नू ने याद दिलाया कि कुछ दिन पहले ही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने तरनतारन उपचुनाव प्रचार के दौरान एक सिख लड़के के जूड़े का मजाक उड़ाया था। माफी मांगने की बजाय कांग्रेस नेतृत्व चुप रहा। उन्होंने कहा कि आज हरक सिंह रावत ने सिखों के बारे में शर्मनाक '12 बज गए' टिप्पणी करके उसी नफरत को दोहराया है। श्री पन्नू ने पंजाब कांग्रेस के नेताओं राजा वड़िंग, प्रताप सिंह बाजवा और उनके आधा दर्जन मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को भी अपना स्टैंड स्पष्ट करने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित