गयाजी , अक्तूबर 29 -- बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के टिकारी विधानसभा में बुधवार को प्रचार के लिए पहुंचे हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम-से) के प्रत्याशी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल कुमार पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया है, जिसमे उन्हें गंभीर रूप से चोट लगी है।
श्री कुमार आज को जिले के कोंच थाना क्षेत्र के दिघौरा गांव में देर शाम तय कार्यक्रम के अनुसार चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, जहाँ ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के विषय पर सवाल-जवाब शुरू किया, जो बाद में तीखी बहस में बदल गई। इसी क्रम में भीड़ में उपस्थित असामाजिक तत्वों ने हम प्रत्याशी श्री कुमार और उनके समर्थकों पर अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में प्रत्याशी व उनके समर्थकों को संभालने का मौका नहीं मिला और श्री कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके हाथ व सिर में गंभीर रूप से चोट आई तथा उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया। पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस हम प्रत्याशी श्री कुमार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई है।
इस सम्बन्ध में हम प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र में दीघोरा गांव के समीप उनके समर्थकों एवं कुछ लोगों के बीच किसी बात को ले कर कहां-सुनी हो गई, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया गया, जिससे सर और हाथ में छोटे आई है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित