रांची , दिसम्बर 17 -- झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मांडर में जाति और धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि जरूरतमंद को योजना का लाभ दिया जाता है।

श्रीमती तिर्की ने कहा कि हमारी कोशिश जनता की बड़ी जरूरतों को पूर्ण करने के साथ जनता की छोटी सी छोटी जरूरतों को भी पूर्ण करना है। बेड़ो के महादानी विवाह मंडप और मांडर प्रखंड कार्यालय में आयोजित सीएसआर कार्यक्रम के तहत महिलाओं के बीच सिलाई मशीन और दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकल का वितरण किया है। बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सीएसआर कार्यक्रम के तहत बेड़ो, इटकी, लापुंग और मांडर प्रखंड के लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया। सामाजिक दायित्व की प्रतिबद्धता एवं रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्राई साइकल और सिलाई मशीन का वितरण किया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती तिर्की ने कहा कि ट्राई साइकल से दिव्यांगजनों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने जाने में सहूलियत होगी। वहीं सिलाई मशीन पाने वाली महिला दीदियों को रोजगार में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि दूरदर्शी सोच के तहत साल 2013 में कांग्रेस की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने कंपनी एक्ट में सीएसआर का प्रावधान किया था। इस प्रावधान में कंपनियों को अपने कुल मुनाफा का 2 प्रतिशत राशि संबंधित क्षेत्र के विकास, खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में करना है. आज इतने लंबे अंतराल के बाद भी इस कानून का फायदा जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है. इस सामाजिक उत्तरदायित्व को कुछ लोग ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर रहे है।

श्रीमती तिर्की ने मनरेगा का नाम बदलने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जी राम जी के बजाय अगर मजदूरी दर में बढ़ोत्तरी किया गया होता, तो ये मजदूरों के लिए फायदेमंद होता। लेकिन केंद्र सरकार सिर्फ धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करना चाहती है।

इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के महा प्रबंधक गुरु प्रसाद गोंड ने कहा कि बेहतर जन प्रतिनिधि की वजह से लोगों को उनका हक मिल पा रहा है। भविष्य में भी सीएसआर का कार्यक्रम मांडर में जारी रहेगा। इस दौरान मांडर में आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच इंटर लॉकिंग मैट का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप संजीव कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य बेरोनिका, उप प्रमुख मुद्दसिर हक, बेड़ो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष करमा उरांव , इटकी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रमेश महली, लापुंग प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जयंत बारला, मांडर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मंगा उरांव, अमानत अंसारी, आबिद अंसारी, नसीम, वरनादेत, प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित