चेन्नई , जनवरी 30 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एमके स्टालिन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर हमला तेज करते हुए शुक्रवार को कहा कि गांधी की जमीन को बचाने के लिए गोडसे के वारिसों को करारा सबक सिखाना होगा, जो देश को बर्बाद करने और महात्मा को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।

श्री स्टालिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, "आइए हम सांप्रदायिक नफ़रत को खत्म करें! महात्मा का आदर करें! दुनिया को अहिंसा की ताकत दिखाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (जो गोडसे की गोलियों का शिकार हुए और जिन्होंने लोगों के बीच एकता को स्थापित करने की कोशिश की) वे हर भारतीय के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे!"उन्होंने कहा, " गोडसे के वारिस न केवल महात्मा को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि देश को भी बर्बाद करने की कोशिश भी कर रहे हैं।" सांप्रदायिक ताकतों' को हराने का भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा, "हम साथ मिलकर जीतेंगे।"इससे पहले, एक खबरिया चैलन के कार्यक्रम में श्री स्टालिन ने वंशवाद की राजनीति, अपने पुत्रों उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाने और द्रमुक के खिलाफ भ्रष्टाचार के भाजपा के आरोपों को बेकार का बहाना बताया।

उन्होंने कहा, "ये बेबुनियाद आरोप पुरानी स्क्रिप्ट का हिस्सा हैं, जो वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी के जरिये फैलायी जा रही हैं। उन्होंने अपनी द्रविड़ मॉडल डीएमके सरकार की शुरू की गयी कुछ खास योजनाओं का जिक्र किया, जिनसे समाज के अलग-अलग वर्गों को फायदा हो रहा है, जिनमें छात्र, बच्चे और अन्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका जवाब बार-बार दिया जा चुका है। कोई भी राजनीति में आने के लिए आजाद है। लेकिन, सफल होने के लिए उन्हें लोगों का सामना करना होगा। उनका भरोसा जीतना होगा और चुनाव जीतना होगा। उन्होंने कहा, "यह उन लोगों की फैलायी झूठी खबर है, जो जमीन पर हमारा सामना नहीं कर सके।"उन्होंने पूछा, "क्या हमारे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप साबित हुआ है?" साथ में भाजपा पर अन्नाद्रमुक से हाथ मिलाने का आरोप लगाया, जिसे शीर्ष अदालत ने भ्रष्टाचार के लिए दोषी ठहराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित