सतना , अक्टूबर 5 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में रविवार को सिंधी समाज के आध्यात्मिक गुरु बाबा मेहरशाह के नवनिर्मित दरबार का उद्घाटन संघ प्रमुख मोहन भागवत के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि एक अंग्रेज ने टूटा हुआ दर्पण दिखाकर हमारे बीच फूट डाली थी, जबकि हम सभी सनातनी हैं। उन्होंने कहा कि अब हमें गुरुओं द्वारा दिखाए गए आध्यात्मिक दर्पण से खुद को देखना चाहिए।
सतना शहर के सिंधी कैंप में स्थित बाबा मेहरशाह का यह दरबार सिंधी समाज के लिए आस्था का एक बड़ा केंद्र है। उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, इंदौर सांसद शंकर लालवानी और सतना के सांसद गणेश सिंह भी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित