हमीरपुर , नवंबर 04 -- हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में तियाला दा घाट के पास सोमवार रात हुई एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि दो परिवारों के सदस्य एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद धंगोटा गांव से अमेंद गांव लौट रहे थे, तभी चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और कार एक दीवार से टकरा गई।
घायलों को इलाज के लिए हमीरपुर अस्पताल लाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित