हमीरपुर, सितम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के जरिया क्षेत्र में शनिवार को स्कार्पियो गाड़ी का पिछला टायर पंचर होने से कार डिवाइडर से टकरा विपरीत दिशा में जाकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार ट्रांसपोर्टर व उसकी मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस को कार से नगदी व जेवर मिले हैं।

पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरबा थाना क्षेत्र के झबरा निवासी तलविंदर उर्फ अमन बाजवा(30) अपनी मां रुपरानी(57) के साथ स्कार्पियो गाड़ी से पंजाब अपनी पत्नी को लेने जा रहे थे कि उमरिया गांव के पास कार का अचानक पिछला टायर पंचर हो जाने से चालक तलविंदर अपना संतुलन खो बैठे। कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर फिसलते हुए एक्सप्रेस वे पर विपरीत दिशा में जाकर पलट गई। इस हादसे में मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित