हमीरपुर , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से मौरंग खदानो से टैक्स के रुप में शासन को मिलने वाला करोडो रुपये का डीएमएफ यानी डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें व 200 परिषदीय विद्यालयो को चमकाया जायेगा।
जिला खनिज अधिकारी विकास सिंह परमार ने सोमवार को बताया कि जिले की मौरंग खदानों से हर माह करीब बीस करोड रुपये से अधिक डीएमएफ ( जिला खनिज कोष) का संग्रह होता है,अभी तक इस मद से मेडिकल कालेज बनाने की योजना थी मगर मेडिकल कालेज न बनने से यह धनराशि अब परिषदीय विद्यालयो को स्मार्ट विद्यालय बनाने में खर्च किया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित