हमीरपुर , नवम्बर 09 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के नेतृत्व में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह की तलाश में लोधी रोड स्थित उनके किसान टावर की तलाशी ली।
सीओ राजीव प्रताप सिंह, कोतवाल अमित सिंह, मझगवां थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय, मुस्करा थानाध्यक्ष योगेश तिवारी सहित भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे सीजेएम ने यहां पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। तलाशी अभियान करीब एक घंटा चला।
गौरतलब है किश्री सिंह 21 दिन से लापता हैं और उनके परिजनों ने पुलिस पर उन्हें गायब करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उनके भाई ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। अदालत ने लापता सिंह को 13 नवम्बर को न्यायालय में पेश करने के आदेश दिया है। इसी मामले को लेकर रविवार को अपराह्न में तलाशी अभियान चला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित