हमीरपुर छह अक्टूबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कानपुर नगर सीमा से लगे नेयवेली विद्युत संयंत्र में काम करते समय सोमवार शाम मजदूर के ऊपर सिलेंडर गिरने से मौत हो गयी जबकि चार अन्य बुरी तरह जख्मी हो गये।
मौत पर मजदूरो ने जमकर हंगामा काटा, पुलिस ने मौके पर जाकर मामले को शांत कराया। पुलिस के मुताबिक बीजीआर कंपनी के द्वारा मेंटीनेंस का काम देखा जाता है। बीजीआर में ही तैनात ठेकेदार राजीव रंजन के अंडर में काम करने वाले कर्मचारी सोमवार को हादसे का शिकार हो गए। काम करने वाले मजदूर रिगर टेक्नीशियन हैं और माल उठाने व रखवाने का काम करते हैं।
सोमवार को रेलवे साइडिंग में कोयला व अन्य सामान को उतारने के लिए वैगन ट्रिपलर में 400 किलो वजनी हाइड्रोलिक सिलिंडर को लगाया जा रहा था। तभी लोहे के स्ट्रक्चर पर चार लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान वह टूट गया और उसमें खड़े होकर काम कर रहे चारों मजदूर दस फीट ऊंचाई से नीचे आ गिरे।
इस हादसे में फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानगढ़ निवासी नंदकिशोर (45) पर प्रेशर जैक का सिलिंडर गिर गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रयागराज निवासी शिवसागर और फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बिलारी निवासी शिवचंद व चांदपुर के ही पाराधनई निवासी सत्यप्रकाश घायल हो गए। घायलों को हमीरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से शिवसागर के पैर में फैक्चर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के स्वजन व अन्य मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया। मजदूरों का आरोप था कि संबंधित ठेकेदार के द्वारा काम करने के दौरान सुरक्षा संबंधी उपकरण नही दिए जाते हैं। काम करते समय न हेलमेट और न ही ग्लब्स दिए जाते हैं और ऐसी लापरवाही में मजदूरों की जान जा रही है। मजदूरों ने मृतक मजदूर के स्वजन को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित