हमीरपुर , दिसम्बर 03 -- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र में मंगलवार को देर रात दो पक्षों की मारपीट के मामले में जांच करने गये ग्रामीणो द्वारा सिपाही को बंधक बनाकर जख्मी करने व दारोगा की रिवाल्वर छीन लेने के मामले में दारोगा ने बुधवार को सोलह लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
सिपाही को गंभीर हालत में रिजेंसी कानपुर में गंभीर हालत में भर्तीत कराया गाय है। वही गांव में एक कंपनी पीएसी तैनात कर दी गयी है. पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में उमराहट गांव के शत्रुध्न निषाद व योगेश सुरेश के मध्य विवाद हो गया। तभी सूचना पाकर चौकी इंजार्च हरौलीपुर राजेंद्र प्रसाद हमराह सिपाही आशीष मौर्या के साथ गांव पहुचे तभी ग्रामीण सुरेश चिल्ला चिल्ला कर भीड एकत्रित करने लगा,भीड ने पुलिस पर लाठी डंडो कुल्हाडी से हमला कर दिया जिससे सिपाही बुरी तरह घायल हो गया यही नही भीड ने सिपाही को रस्सी से बांध दिया,और जिंदा न बचने पाये की आवाज लगाता रहा।
चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। भीड ने दारोगा की रिवाल्वर मैगजीन व दस कारतूस छीन लिये। सिपाही का मोवाइल छीन लिया ताकि कही पर फोन न कर सके। उपनिरीक्षक हरौलीपुर चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद ने गांव के दुर्गा पुत्र गोपाल निषाद ,धर्मपाल पुत्र लल्लू निषाद, उजेल बाबू पुत्र लल्लू निषाद, सुरेश पुत्र स्वर्गीय लाखन निषाद, दुर्गेश पुत्र स्व लाखन, लक्ष्मी पुत्र पंचम, महेंद्र पुत्र बंशी लाल, राकेश पुत्र ऊदल, रामगोपाल पुत्र ऊदल, धर्म सिंह पुत्र लल्लू, भूरा पुत्र शिवराम, हीरा पुत्र राजेंद्र, रामसेवक पुत्र कुंवर लाल, राज किशोर पुत्र रामबाबू, मलखान पुत्र छुटकन, प्रहलाद पुत्र रामबाबू, रामकरण पुत्र बब्बू, रामबाबू पुत्र छोटेलाल, रामप्रकाश पुत्र सुखलाल सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।तथा घायल सिपाही का रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर में इलाज चल रहा है। गांव में पुलिस बल तैनात है। तथा एक ट्रक पीएसी भी गांव में तैनात की गई है। तथा अधिकारी गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार दौरा कर रहे है। अपर पुलिस अधीक्षक ने गांव जाकर घटना की जानकारी ली है गांव में लगातार पुलिस गश्त कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित