हमीरपुर , दिसम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में रविवार को मां की अस्थियां विसर्जन करने प्रयागराज जा रहे दो सगे भाइयों समेत एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि महोबा जिले के ग्योडी गांव निवासी घनश्याम की मां की पिछले दिनों मौत हो गयी थी। अंतिम संस्कार के बाद घनश्याम (58) अपने सगे छोटे भाई रामसहोदर (45), चचेरे भाई सिद्गोपाल (60) व सोनू (45) के अलावा तीन अन्य लोगो को बोलेरो में बैठाकर प्रयागराज अस्थियां विसर्जन करने जा रहे थे।
उन्होने बताया कि घने कोहरे के बीच बोलेरो मौदहा क्षेत्र के इचौली गांव के पास पहुची, तभी पीछे से आ रही टूरिस्ट बस ने चौपहिया वाहन मे टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आशाराम,राधेश्याम व विमल गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को 112 पुलिस ने इलाज के लिये कानपुर भिजवा दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित