हमीरपुर , नवंबर 7 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम पनवाड़ी मार्ग स्थित सैदपुर गांव के पास राठ से घर लौट रहे तीन बाइक सवार मजदूरों को डीसीएम ने रौद दिया जिससे तीनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के सदर गांव निवासी राकेश(22) राठ में मजदूरी करने आया था। वही से मजदूरी करने के बाद गांव के ही चचेरे भाई कल्लू(19) व वृजभान रैकवार (23) को बाइक में बैठाकर गांव लौट रहा था कि पनवाड़ी मार्ग स्थित सैदपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों की घटना स्थल पर मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित