हमीरपुर , दिसम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के बिवार क्षेत्र में रविवार को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के कुछ घंटे के भीतर ही आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को देर रात पडोसी के यहां तेली भोज का कार्यक्रम था। पडोसी महिला अपनी दस साल की बच्ची के साथ गयी थी। उसी भोज कार्यक्रम में गांव का आलोक प्रजापति गया था। देर रात वह बच्ची को फुसलाकर अपने घर ले गया और जानवर बांधने वाले कच्चे मकान में दुष्कर्म किया। देर रात बच्ची घर नही पहुची तो परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की खोजबीन में बच्ची गांव के बाहर दो किलोमीटर बंबी पुलिया के पास रोती मिली। बच्ची ने बताया कि आलोक ने उसके साथ गंदा काम किया है। शोर मचाने पर मुंह में कपडा ठूस कर उसे यहां छोड़ गया है। गांव के लोग व पुलिस उसकी खोजबीन में लग गयी। रविवार को गांव से दो किलोमीटर दूर तडके बंबी पुलिया के पास ही आलोक का शव फांसी से लटका पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित