हमीरपुर , अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र मे बुधवार देर शाम प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक अपनी प्रेमिका की शादी से पहले उसे अंतिम बार उससे मिलने पहुंचना भारी पड़ गया। लड़की के गुस्साये परिजनों ने उसे पीट पीटकर हत्या कर दी। यही नहीं प्रेमिका ने अपना गला धारदार हथियार से काट लिया। उसे गंभीर हालत में डाक्टरो ने कानपुर रिफर कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव में बुधवार की शाम बांदा जिला के पैलानी निवासी रवि (35) अपनी प्रेमिका से उसकी शादी से पहले अंतिम बार मिलने पहुंचा तो प्रेमिका के परिजनों ने रवि को देख लिया और उसे पकड़ कर बांध लिया और उसकी लाठी डंडों से घर में पिटाई शुरू कर दी। यह देखकर गांव के लोग भी वहां पर आ गए और उन्होंने भी उसके साथ मार पीट की। गंभीर रुप से घायल रवि पानी मांगता रहा मगर किसी ने उसे पानी नहीं दिया तो उसकी मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित