हमीरपुर , अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के चिकासी क्षेत्र में शनिवार देर शाम ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक ही परिवार को दो लोगो की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये। घायलो को सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया है। ये लोग राठ से बाजार से खरीदारी कर घर वापस लौट रहे थे।

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के बरौलीखरका गांव निवासी शंकर अपना ट्रैक्टर लेकर राठ खरीददारी करने आया था। घर वापस लौटते समय गांव का सुरेश ने ट्रैक्टर में सरिया सीमेंट भी लाद लिया इसके अलावा अन्य ग्रामीण भी ट्रैक्टर में बैठ गये। तभी ट्रैक्टर ट्राली अमगांव ग्राम के पास पलट गया जिसमे गांव निवासी सुरेश (32) और भैयालाल (40) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित