हमीरपुर , जनवरी 8 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के जरिया क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस व एसओजी टीम ने अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 14 बाइको के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस गश्ती दल ने जरिया गांव में लूटपाट की योजना बना रहे हरिमोहन राजपूत, हिमान्शु सेन, राहुल अहिरवार और गुलाम वारिस को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 14 बाइकें बरामद की। इनमें से एक बाइक अयोध्या जिले की और एक हरियाणा की रजिस्टर्ड है। शेष मोटरसाइकिलों की तस्दीक का कार्य जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित