हमीरपुर , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में असंतोषजनक फीडबैक मिलने पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने सोमवार को नाराजगी व्यक्त करते हुए जिले के 16 अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की कार्रवाई की है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर पोर्टल पर असंतुष्ट फीडबैक के विवरण में आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं प्राप्त फीडबैक के लिए समय.समय पर निर्देश जारी किए गए। इसके बाद भी सोमवार को की गई समीक्षा में पाया गया है कि कुछ अधिकारियों के द्वारा उत्तरदायित्व के साथ कार्य नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण असंतोषजनक फीडबैक की दर अधिक पाई गई। यह स्थिति जनपद की आगामी रैंकिंग को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित