यरूशलम , अक्टूबर 21 -- इजरायल ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक वह शांति समझौते का पालन करता रहेगा तब तक इजरायली सैन्य बल कोई कार्रवाई नहीं करेगा।
इजरायल की यह चेतावनी हमास की ओर से सभी मृत बंधकों के अवशेष लौटाने में देरी के बाद आयी है।
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, "वे(हमास) खेल खेल रहे हैं, वे और शवों को लौटा सकते हैं, लेकिन हम देख रहे हैं कि वे लौटाने में देरी कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि अगर हमास शवों को लौटाने में किसी तरह की देरी करता है तो इजरायल जरूर कोई कदम उठायेगा।
इजरायली सेना का कहना है कि मलबे के कारण शवों को ढूंढना मुश्किल हो सकता है, लेकिन हमास को पता है कि शव कहाँ हैं और वह जानबूझ कर देरी कर रहा है। अधिकारी ने कहा, " हम जानते हैं कि इसमें समय लगता है, लेकिन हम इसे ज़्यादा लंबा नहीं खिंचने देंगे।"अमेरिका ने भी हमास को समझौते का उल्लंघन करने पर सीधी सैन्य कार्रवाई की धमकी दी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित