नयी दिल्ली/यरूशलेम , अक्टूबर 13 -- फिलीस्तीन समर्थक संगठन हमास ने सोमवार को इजरायल के सभी 20 जीवित नागरिकों को रिहा कर दिया जिन्हें सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले के दौरान बंधक बना लिया गया था।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंधकों के दूसरे और अंतिम समूह को 738 दिनों बाद इजरायल को सौंप दिया गया। इससे बंधकों और उनके परिवारों का लंबा इंतजार खत्म हुआ।

यह रिहाई अमेरिका द्वारा मध्यस्थता कराये गये युद्धविराम समझौते का हिस्सा थी, जिसमें इजराइल के जेलों में बंद लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई भी शामिल है।

इधर नेसेट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी जीवित लौटे बंधकों की सराहना की। उन्होंने नेसेट की अतिथि पुस्तिका में लिखा कि यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है- यह एक खूबसूरत दिन है, बेहद सम्मान के साथ एक नयी शुरुआत। युद्ध खत्म होने की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि यह नयी शुरुआत है और मुझे लगता हैं इस तरह का कोई समारोह पहले नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित