गाजा , अक्टूबर 09 -- हमास के वरिष्ठ अधिकारी महमूद मर्दावी ने चेतावनी दी है कि कुछ फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई को लेकर इजरायल के साथ उसके मौजूदा मतभेद वर्तमान में जारी मध्यस्थता प्रक्रिया को संभावित रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं।
मर्दावी ने गुरुवार को एक्स पर लिखा, "ऐसा लगता है कि नेतन्याहू युद्ध विराम समझौते को लागू होने से पहले ही इसे विफल करने की कोशिश कर रहे हैं तथा कैदियों की रिहाई की सूची से इनकार कर समझौते को पटरी से उतारने का प्रयास कर रहे हैं।"मर्दावी ने आरोप लगाया कि कैदियों के मुद्दे पर सहमति का अभाव, सैनिकों की वापसी, पुनर्निर्माण एवं गाजा पट्टी के अंदर और बाहर क्रॉसिंग को पुनः खोलने के संबंध में इजरायल की अविश्वसनीयता को उजागर करता है जबकि दोनों पक्ष अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 20 सूत्री पहल के पहले चरण पर सहमत होने में सक्षम हैं।
गाजा में शांति समझौते के एक भाग के रूप में, हमास ने पट्टी से सभी आईडीएफ सैनिकों की पूर्ण वापसी तथा बंदियों की पारस्परिक अदला-बदली की मांग की थी तथा कहा था कि सभी बंधकों की रिहाई के बदले में आईडीएफ द्वारा हिरासत में लिए गए संगठन के कुछ वरिष्ठ सदस्यों को वापस लौटाया जाए। हालांकि इजरायल ने हमास के कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को रिहा करने का निर्णय लिया है लेकिन उन बंदियों को रिहा करने से साफ इनकार कर दिया है जो नागरिक नरसंहार में शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित