श्रीनगर , अक्टूबर 26 -- पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि हमारा संघर्ष सत्ता के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए है।
सुश्री मुफ्ती ने आज बडगाम में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने लोगों से पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजर मेहदी को वोट देने और आगामी विधानसभा उपचुनाव में उन्हें सफल बनाने की अपील की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नेकां के नेतृत्व ने बडगाम के लोगों की अनदेखी की और उनके साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा कि नेकां ने बडगाम को सिर्फ़ एक राजनीतिक सीढ़ी के रूप में इस्तेमाल किया जबकि पीडीपी हमेशा से जनहित और ज़िम्मेदार नेतृत्व का प्रतीक रही है।
सुश्री मुफ़्ती ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री व नेकां नेता उमर अब्दुल्ला के शासन में हज़ारों युवाओं को जेलों में डाल दिया गया और अनगिनत परिवारों को निराशा के अंधेरे में धकेल दिया गया। उन्होंने कहा,"नेकां सरकार न तो लोगों की सुरक्षा करने में सफल रही और न ही युवा पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करने में।"पूर्व मुख्यमंत्री ने बडगाम सीट से उमर अब्दुल्ला की पिछली जीत की भी कड़ी आलोचना करते हुए कहा,"उन्होंने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे। बडगाम को अपना राजनीतिक घर घोषित किया था लेकिन सत्ता में आते ही वे उन्हीं लोगों को भूल गए जिन्होंने उन्हें विश्वास मत दिया था। यह जनता के विश्वास के साथ स्पष्ट विश्वासघात है।"उन्होंने कहा कि बडगाम के राजनीतिक और ऐतिहासिक महत्व के बावजूद यह विकास की मुख्यधारा से वंचित रहा है। यह क्षेत्र एक ऐसे नेता का हक़दार है जो यहाँ की मिट्टी से जुड़ा हो और लोगों के दुख-सुख में उनके साथ खड़ा हो।
पीडीपी अध्यक्ष ने अपने उम्मीदवार आगा सैयद मुंताज मेहदी को एक ईमानदार, गंभीर और जनोन्मुखी नेता बताते हुए कहा कि अब बडगाम के लिए ऐसे प्रतिनिधियों को चुनने का समय आ गया है जो लोगों की बात सुनें, न कि ऐसे प्रतिनिधि जो चुनाव के बाद गायब हो जाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित