मुरैना , अक्टूबर 04 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन आरोपियों द्वारा दो सगे भाइयों पर किए गए प्राणघातक हमले में घायल एक भाई की इलाज के दौरान मौत होने के बाद आक्रोशित परिजन ओर ग्रामीणों ने अंबाह पोरसा मार्ग पर मृतक के शव को रखकर जाम लगा दिया।
पोरसा पुलिस सूत्रों के अनुसार 12 सितंबर को पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन नामजद आरोपियों ने पोरसा में दो सगे भाइयों भीमसेन तोमर और ध्रुव सिंह तोमर पर प्राण घातक हमला किया था। इसमें एक भाई भीमसेन की कल रात इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद आज आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को अंबाह पोरसा मार्ग स्थित पचपेड़ा पर रख कर जाम लगा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित है।
परिजन सहित ग्रामीणों की मांग हैं कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए और आत्मरक्षार्थ मृतक के परिवार वालों को पांच शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं। परिजनों की यह भी मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक परिवार की सुरक्षा के लिए उनके घर पर पुलिस गार्ड तैनात किया जाए।
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को जाम खुलवाने के लिए समझाने का प्रयास कर रहे हैं। जाम के कारण अंबाह पोरसा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित