नयी दिल्ली , जनवरी 10 -- दिल्ली के उत्तर-पश्चिम में स्थित शालीमार बाग में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या का संबंध उसके पति की हत्या से जुड़े होने का संदेह है, जिसमें कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतक रचना यादव के पति की कई साल पहले हत्या कर दी गई थी। वह लंबे समय से इस मामले में न्याय की मांग कर रही थी। उसके पति की हत्या मामले में फरार चल रहे कुछ आरोपियों की अब उसकी हत्या में मुख्य संदिग्ध के तौर पर जांच की जा रही है।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह हमला उसे चुप कराने या पिछले हत्या मामले से जुड़े गवाहों को डराने के मकसद से तो नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित