हनुमानगढ़ , अक्टूबर 01 -- राजस्थान में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष रेलगाड़ी हनुमानगढ़ से रामेश्वरम्-मदुरई वाया सूरतगढ़ आठ अक्टूबर को पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

हनुमानगढ़ में देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश ने बुधवार को बताया कि इस गाड़ी में हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन से 350, सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से 326 सहित कुल 676 यात्री सवार होंगे। इन 676 यात्रियों को दोनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिये सूचित किया जा रहा है।

उन्हाेंने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के यात्रियों को हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रातः छह बजे एवं श्रीगंगानगर जिले के यात्रियों को सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रातः छह बजे पहुंचने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित