हनुमानगढ़ , दिसम्बर 08 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बस पलटने से तीन लोगों की मौत हाे गयी जबकि 10 से अधिक घायल हो गये।
थाना प्रभारी अमरसिंह ने बताया कि यह निजी बस हनुमानगढ़ जंक्शन से संगरिया होते हुए हरियाणा के डबवाली की ओर जा रही थी। आज पूर्वाह्न करीब नौ बजे मानकसर गांव के समीप जुनेजा होटल के पास बस चालक ने विपरीत दिशा से अचानक सामने आयी एक मोटरसाइकिल को बचाने का प्रयास किया तो बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दौरान मोटरसाइकिल बस की चपेट में आ गयी, उसमें सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि बस पलटने से उसमें सवार यात्रियों में से 10 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान एक घायल यात्री की मौत हो गई। हादसे में कुल तीन लोगों की जान चली गई। घायलों में से दो-तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
इस हादसे से यातायात अवरुद्ध हो गया और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे यातायात काफी देर तक बाधित रहा। पुलिस और स्थानीय प्रशासन के दलों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को हटाया गया। इसके बाद यातायात धीरे-धीरे सुचारू किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित