हनुमानगढ़ , नवम्बर 04 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने मंगलवार को भारी तादाद में जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट करने की कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने मंगलवार को बताया कि नष्ट किए गए मादक पदार्थों में मुख्य रूप से डोडा पोस्त, नशीली टेबलेट्स और कैप्सूल्स, चिट्टा (हेरोइन) तथा गांजा शामिल थे। इनकी कुल अनुमानित बाजार कीमत करीब 15 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ जंक्शन के रिको उद्योग विहार इलाके में स्थित श्री महालक्ष्मी केम कार्बोनेट प्राइवेट लिमिटेड की फर्नेस में की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित