हनुमानगढ़ , दिसंबर 17 -- राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी गांव के राठी खेड़ा में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में बुधवार को हनुमानगढ़ जंक्शन के धान मंडी में किसामें की महापंचायत आयोजित हुई जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सहित कई किसान नेता शामिल हुए।
प्रशासन ने महापंचायत में शमिल किसानों को वार्ता के लिए बुलाया और कलेक्ट्रेट सभागार में हुई वार्ता में जिला कलेक्टर खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जार्ज जोसेफ आदि अधिकारियों के साथ किसान प्रतिनिधिमंडल की बातचीत हुई।
महापंचायत में किसानों ने अपनी मांगों में इथेनॉल फैक्ट्री से जुड़ा एमओयू रद्द करने और आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की। अधिकारियों ने किसानों की मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया हैं। इसके लिए किसानों की सभी मांगों को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा जाएगा। प्रशासन ने किसानों से शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था में सहयोग की अपील भी की है।
किसान नेताओं ने प्रशासन को मांगें पूरी करने के लिए चेतावनी के साथ 20 दिन का समय दिया है कि यदि इस अवधि में मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आगामी सात जनवरी को संगरिया में बड़ा आंदोलन किया जायेगा। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मान ली जाती तब उनका आंदोलन शांतिपूर्वक जारी रहेगा।
महापंचायत के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और महापंचायत क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित