हनुमानगढ़ , नवम्बर 16 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित सेंट्रल जेल में शनिवार देर शाम तलाशी अभियान के दौरान एक कैदी के पास से मोबाइल फोन और डाटा केबल बरामद किया गया।

उप कारापाल अमराराम भाटी ने रविवार को बताया कि तलाशी अभियान के दौरान बैरक नंबर पांच में विचाराधीन बंदी राहुल के पास मोबाइल फोन और डाटा केबल बरामद की गई। राहुल को करीब डेढ़ महीने पहले पुलिस ने एक लूट की वारदात में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय वह घायल हालत में था और उसके पैर में चोट लगी हुई थी जिस पर पट्टी बंधी थी। मोबाइल और डेटा केबल उसके पैर पर बंधी पट्टी के अंदर मिला। हालांकि मोबाइल फोन में सिम कार्ड नहीं था। पूछताछ के दौरान राहुल ने इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

श्री भाटी ने बताया कि जेल के बाहर से बाहरी लोग अक्सर निषिद्ध सामग्री के पैकेट जेल के अंदर फेंकते रहते हैं। तलाशी अभियान के दौरान जेल की दीवार के ऊपर से अंदर फेंका गया एक पैकेट भी मिला, जिसमें बीड़ी के बंडल, जर्दा के पाऊच और चूना की प्लास्टिक ट्यूब रखी हुई थी। इस तरह की घटनायें पहले भी हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित