हनुमानगढ़ , नवम्बर 11 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से 136 किलो से अधिक डोडा पोस्त बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पल्लू थाने के सामने मेगा हाइवे पर सरदारशहर की ओर से आ रही एक बिना नम्बर की फॉर्च्यूनर गाड़ी को रोका गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक के कई कट्टे मिले, जिनमें 136 किलो से अधिक डोडा पोस्त बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में गाड़ी में सवार अमनदीप सिंह जटसिख (31), राजेंद्रसिंह जटसिख (33) और सुमनप्रीत कौर (19) को गिरफ्तार किया गया है। तीनों पंजाब के रहने वाले हैं।

बरामद डोडा पोस्त की कीमत करीब पांच लाख रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित